दोस्तों, हिमालय की गोद में तथा उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन में बसे ये चारों तीर्थों की एक बेहद खास बात ये है की ये हिन्दू धर्म के तीनों प्रमुख सम्प्रदायों या परम्पराओं से जुड़े है, जिनमें यमुनोत्री और गंगोत्री दोनों शक्ति अथवा शाक्त मत से, केदारनाथ शैव मत से और बद्रीनाथ वैष्णव मत से सम्बंधित हैं।